लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंटेनियल ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया, जिसमें मुज़फ्फरपुर के कुछ जाने माने डॉक्टर्स को क्लब की ओर से कोरोना काल के समय बिना किसी डर और स्वार्थ के अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने अपने कार्य से मिसाल कायम किया है। उनके कार्य और लगन को देखते हुए आज क्लब ने इन डॉक्टर्स को Corona Warrior Honour (Appreciation Certificate) और 100% कॉटन मास्क (जरूरत मंद लोगों को बांटने के लिए) भेंट किया।
यह सम्मान डॉ नवीन कुमार के क्लीनिक, नार्थ पॉइंट स्कूल के पास LIC गली, डॉ अविरल शाह और डॉ रुपा शाह के क्लीनिक जूरन छपरा, रोड नंबर 1 के नज़दीक मेन रोड, डॉ नितेश पॉल के क्लीनिक जूरन छपरा, रोड नं 2 के सामने क्लब मेंबर्स के बीच किया गया।
कोविड 19 के कारण यह सम्मान सभी डॉक्टर्स के क्लीनिक में ही किया गया। लायन रतन गोयनका, लायन हरीश जिन्दल, लायन अशोक टेकरीवाल, लायन गोपाल सेकसरिया, लायन विजय गुप्ता और लायन अशुदेओ सिंह आदि मेंबर मौजूद थे।