लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंटेनियल ने करोना वॉरियर्स का सम्मान बड़े ही हर्ष के साथ किया। जिसमें मुज़फ्फरपुर के जाने माने डॉक्टर्स को क्लब की ओर से कोरोना काल के समय बिना किसी डर और नि:स्वार्थ भावना से अपनी ड्यूटी करके जो मिसाल कायम की है, उसी को देखते हुए क्लब ने इन डॉक्टर्स को Corona Warrior Honour Appreciation Certificate और 100% कॉटन मास्क जरूरत मंद लोगों को बांटने के लिए भेंट किया है।
यह सम्मान डॉ विकाश अग्रवाल के क्लीनिक में क्लब मेंबर्स के बीच किया गया। कार्यक्रम इसलिए भी खास रहा क्योंकि इस सम्मान के बीच डॉ ए.के. दास ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी क्लब मेंबर्स को दी और साथ ही जरूरत के समय अगर आपके पास ऑक्सीजन सिलिंडर हो तो उसका प्रयोग कैसे करे इसका लाइव डेमो भी करके दिखाया। कोविड 19 के कारण यह सम्मान सभी डॉक्टर्स के क्लीनिक में ही किया गया।
यह जानकारी हरीश जिंदल सेक्रेटरी ऑफ लायंस क्लब मुजफ्फरपुर सेंटेनियल द्वारा दी गई है।