रांची: लालू को अब नहीं मिलेगा नॉनवेज, डॉक्टर बोले, किडनी ठीक रखना है तो शाकाहारी बनिए. ऐसा सलाह दिया जा रहा है चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को क्योंकि उनकी तबीयत को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें रांची के रिम्स के सामने आती रही है. लालू यादव का लंबे अरसे से रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज चल रहा है और पिछले हफ्ते ये खबर आई थी कि उनकी किडनी केवल 25 फ़ीसदी ही काम कर रही है.

rama-hardware-muzaffarpur

अब लालू यादव (Lalu Yadav) को डॉक्टरों ने नॉनवेज नहीं खाने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने कहा है कि अगर किडनी को ठीक रखना है तो लालू यादव को शाकाहारी बनना होगा.

रिम्स के डाइटिशियन मीनाक्षी कुमारी की मानें तो लालू जी की जैसी सेहत है ऐसे में उन्हें नॉनवेज को अवॉइड करना ही उनके सेहत के लिए लाभकारी होगा. जितना अधिक साग सब्जी और बिना तेल मसाला और बिना प्रोटीन के चीज खाएंगे तो उनकी सेहत ठीक रहेगी. वैसे भी किडनी के मरीज को कम प्रोटीन लेने की सलाह दी जाती है.

वहीं, आरजेडी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव की मां ने तो लालू जी की सेहत को लेकर बिहार झारखंड ही नहीं देश भर में लालू यादव के समर्थक चिंतित हैं. पहले भी लालू यादव ने नॉन वेज खाना छोड़ दिया था लेकिन बीच में फिर से थोड़े-थोड़े खाया करते थे. रिम्स के डॉक्टर और उनके परिवार के डॉक्टरों ने भी उनकी रिपोर्ट देखकर यह सलाह दी है कि फिलहाल लालू यादव नॉनवेज खाना छोड़ दें तो उनकी सेहत और किडनी के लिए लाभदायक होगा.

बता दें कि लालू यादव की किडनी सिर्फ 25% ही काम कर रहा है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हम सभी भगवान से दुआ करते हैं कि लालू यादव जल्द से जल्द ठीक हो कर हम लोगों के बीच वापस आएंगे.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD