राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने ट्वीटर हैंडलर के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि जनता दौड़ा-दौड़ा कर सवाल पूछेगी। रविवार को किए गए ट्वीट में श्री यादव ने प्रधानमंत्री पर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि ‘इ जनता बा मोदी जी! दौड़ा-दौड़ा के सवाल पूछी। अब केतना भागोगे ? ’

लालू ने कहा कि ‘भारत देश की जनता अगर भारत देश के प्रधानमंत्री से सवाल नहीं करेगी तो क्या कोई यक्स ,वाय, ज़ेड कंट्री से करेगी। कमाल है रे भाई।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि पिछड़ों को आज से 88 साल पहले यानी 1931 की उनकी जनसंख्या (52%) के हिसाब से तो कम से कम 52% तो आरक्षण मिलना चाहिए। और फिर जातीय जनगणना के बाद उसे जातीय अनुपात में बढ़ाया जाए। उन्होंने मांग किया कि आरक्षण की सीमा 90% कर उसमें से अतिपिछड़ों को 40% आरक्षण मिले।

Input : Hindustan

billions-spice-food-courtpreastaurant-muzaffarpur-grand-mall

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.