सदर थाने के भिखनपुरा लेन नंबर-6 में 9 साल की पल्लवी सिंह का रविवार काे जन्म दिन था। सेना में नायक पद पर कार्यरत इसके पिता प्रकाश सिंह अभी सिक्किम में है। मां साेनी सिंह लाॅकडाउन में बाहर नहीं जा सकीं। ऐसे  में पल्लवी का बर्थ डे मनाना कठिन था। अचानक रविवार की शाम में नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, सदर थानेदार संजीव सिंह निराला, काजी माेहम्मदपुर इंस्पेक्टर माे. सुजाउद्दीन समेत कई पुलिसकर्मी बर्थ डे केक और  कई तरह का गिफ्ट पैकेट लेकर पल्लवी के घर पहुंच गए। पल्लवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके अलावा, छाता बाजार दिव्या गली निवासी बर्तन काराेबारी राजकुमार की पुत्री का 14वां और ब्राह्मणटाेली निवासी गुड़ व्यवसायी प्रमाेद कुमार की पुत्री साक्षी का भी रविवार को 21वां बर्थडे था। दाेनाें के घर नगर थानेदार ओमप्रकश  बर्थडे केक व गिफ्ट पैकेट लेकर पहुंचे। वार्ड पार्षद केपी पप्पू के साथ दाेनाें परिवार ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। इस तरह शाम में पुलिस अधिकारी अलग-अलग माेहल्ले में कई बच्चे-बच्चियाें के घर बर्थ डे केक लेकर पहुंचे।

एक दिन पहले डीजीपी ने इसके लिए दिया था निर्देश

बता दें कि एक दिन पहले ही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इसके लिए निर्देश जारी किया था। इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने साइबर सेनानी वॉट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेजकर लाेगाें से माेहल्ले में बर्थडे काे लेकर जानकारी मांगी। मोहल्ले के प्रबुद्ध लाेगाें काे काॅल कर इलाके में किसी का बर्थडे हाेने के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद शाम में सभी बच्चाें के घर पुलिस अधिकारी के लेकर पहुंचे।
भिखनपुरा मोहल्ले में सिक्किम में कार्यरत सेना नायक की बेटी का जन्मदिन मनाते पुलिस अधिकारी।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD