मुशहरी प्रखंड के लहलादपुर पताही निवासी पूर्व सैनिक सुधीर कुमार व नीता कुमारी के पुत्र तरुण प्रकाश ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर परिजनों व शहर का मान बढ़ाया है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल नालंदा व मिलिट्री स्कूल चायाल से हुई। 2019 में सीडीएस कंप्लीट कर आइएमए ज्वाइन किया। डेढ़ साल के प्रशिक्षण के बाद उन्हें आम्र्ड रेजीमेंट में सेवा करने का मौका मिला है।
ढोली : सकरा थाना क्षेत्र के इटहारसुल नगर निवासी विरेंद्र मिश्र के पुत्र रूपेश मिश्र ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार एवं गांव का मान-सम्मान बढ़ाया है। शनिवार को गया ओटीए में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें यह गौरव हासिल हुआ। वर्तमान में वह 314 एमईडी आट्री रेजिमेंट में कार्यरत हैं। रूपेश के पिता को इस बात की मलाल है कि वह बेटा को सैन्य अधिकारी बनते नहीं देख पाए। कोरोना संकट के कारण परिजनों को वहां आमंत्रित नहीं किया गया था। बचपन से सैन्य अधिकारी बन देश सेवा का जो सपना उसने देखा था, वह पूरा हो गया। इससे खुशी है।