मुजफ्फरपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस व जिला प्रशासन ने रविवार को जमकर सख्ती दिखाई। सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह और नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम सड़क पर उतरी। बेमतलब सड़क पर निकले लोगों पर लाठियां चटकाई। 55 से अधिक दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पुलिस ने चाबी निकाल ली। दोपहर बाद मास्क का चालान काटने के बाद वाहनों की चाबी पुलिस ने लौटा दी। चोरी-छिपे दुकान खोलने वालों पर लाठियां चटकाईं। विरोध पर उतरे कई दुकानदारों को पकड़कर थाना पर लाया गया। सड़क किनारे सब्जी और फल की दुकानों को बंद कराकर तराजू जब्त कर लिया।

दोपहर से चला अभियान : जिला प्रशासनर की ओर से शनिवार -रविवार को लागू संपूर्ण लॉकडाउन के बाद भी कई दुकानदार दुकानों को खोल रखा था। बेमतलब के बाइक सवार सड़कों पर घूम रहे थे। इसकी सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे कंपनीबाग से अभियान शुरू किया गया। यह अभियान सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट रोड, गोला रोड, बनारस बैंक चौक, पक्कीसराय चौक, हाथी चौक क्लब रोड, मिठनपुरा चौक, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, मोतीझील, स्टेशन रोड, इमली चट्टी, माड़ीपुर सहित अन्य स्थानों पर चला।

मड़वन (मुजफ्फरपुर) : आदेश के बावजूद लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की करजा पुलिस ने जमकर खबर ली। होटल संचालकों व मिठाई दुकानदारों को फटकार लगाई गई। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकली पुलिस थाना क्षेत्र के करजा, मड़वन, पकड़ी, बड़कागांव आदि चौक पर पहुंच दुकानें बंद करने को कहा। बावजूद लोग नहीं माने तो जमकर लाठियां चटकाईर्ं व फटकार लगाई। हालांकि, दुकानदारों ने पुलिस के जाते ही फिर से दुकानें खोल ली। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि दवा दुकानों को छोड़कर किसी दुकान को खोलने की इजाजत नहीं होगी।

दुकानदारों की करजा पुलिस ने ली जमकर खबर

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रकण से बचाव के लिए निर्धारित मापदंड के तहत सभी को मास्क पहनना होगा। शारीरिक दूरी को बनाकर रहना होगा। इन सभी के बीच प्रशासन के आदेशानुसार सोमवार से बाजार खुलने को तैयार है। लेकिन बाजार में प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जाएगी। दुकानों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं करने वाले व मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार व कर्मी अगर बिना मास्क के मिले तो दुकान सील किया जाएगा। ऑटो, टैक्सी व रिक्शा पर भी निर्धारित मापदंड का पूरी तरह से अनुपालन कर परिचालन किया जाएगा । इसका उल्लंघन करने वाले कार्रवाई की जद में आएंगे। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अनलॉक 3 के तहत सरकार का जो निर्देश है। उसका सख्ती से पालन कराने को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ व सीओ अपने-अपने इलाके में सक्रियता से आदेश का अनुपालन कराएंगे। इसमें किसी तरह की कोताही पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ व डीएसपी लगातार इसका मॉनीटरिंग करेंगे। बता दें कि अनलॉक 3 के तहत जिले में सभी प्रकार की दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठानें सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगी। लेकिन शॉ¨पग मॉल बंद रहेंगे। इसके बाद शनिवार व रविवार पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा।

अनलॉक 3 का सख्ती से कराया जाएगा अनुपालन, संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित मापदंड का सभी को करना होगा पालन

मुजफ्फरपुर : विभिन्न व्यावसायिक संघों ने सोमवार से कारोबार शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। टेक्सटाइल कारोबारी श्याम पोद्दार ने सोमवार से दोबारा कारोबार संचालन का आदेश देने पर सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है। कहा है कि लंबे समय से नुकसान ङोल रहे कारोबारियों को इससे राहत मिलेगी। नए नियम के तहत सोमवार से शुक्रवार तक होटल और रेस्टोरेंट को छोड़ कर सभी व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रूप से चलेंगी।

Input : Dainik Jagran

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD