नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को कम करने के लिए इन दिनों देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद देश में किस तरह कामकाज होगा इसको लेकर सरकार ने खाका तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद सरकार का मकसद होगा कम से कम लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा काम. जिससे कि देश की इकोनॉमी भी पटरी पर लौट जाए और लोग कोरोना से भी बचे रहें.

तैयार हो रहा है प्लान

हालांकि सरकार ने अभी तक इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया है कि लॉकडाउन को 3 मई के बाद आगे बढ़ाया जाएगा या फिर नहीं. लेकिन सरकार की तरफ से इन दिनों लॉकडाउन के बाद के हालात पर चर्चा की जा रही है. इससे पहले केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से कृषि और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में कई छूट दी थी. सूत्रों के मुताबिक 3 मई के बाद कई तरह की और छूट मिल सकती है.

कम लोगों में ज्यादा काम

कहा जा रहा है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा ऑफिस के स्टाफ को घर से काम करने के लिए कहेगी. इसके अलावा फैक्ट्रियों में भी काम काज शुरू होगा. लेकिन यहां शिफ्ट की टाइमिंग को बढ़ाकर सोशल डिस्टेंसिंग पर ज़ोर दिया जाएगा. अलग से इसके लिए गाइडलाइन तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा इस बात की उम्मीद कम है कि फिलहाल लॉकडाउन के बाद किसी शादी या फिर धार्मिक आयोजन की छूट मिलेगी.

पीएम लेंगे आखिरी फैसला

लॉकडाउन पर आखिरी फैसला पीएम मोदी लेंगे. हालांकि सरकारी सूत्रों का कहना है कि 15 मई के बाद ही भारत में कोरोना की असली तस्वीर साफ होगी. यानी ये पता चल सकेगा कि क्या संक्रमण घट रहे हैं या फिर बढ़ रहे हैं. फिलहाल भारत में 23 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जबकि देश भर में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD