मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव में नाई के एक ही संक्रमित कपड़े से कटिंग और शेविंग करने के चलते छह ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण फैल गया। एहतियातन गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला खरगोन के बड़गांव का है। जहां नाई की जरा सी लापरवाही कई लोगों की जान पर भारी पड़ गई है। लोगों के बालों की कटिंग एवं शेविंग में एक ही कपड़े के इस्तेमाल से संक्रमण फैलता गया। लॉकडाउन के बावजूद नाई की दुकान कैसे खुली हुई थी, यह जांच का विषय है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि उसकी दुकान में कोरोना का वायरस कैसे फैला।
जानकारी के अनुसार, जिले में एक साथ नौ मामले सामने आए हैं। गुरुवार रात को 6 पॉजिटिव केस आए और शुक्रवार सुबह 3 और पॉजिटिव केस आए। इनमें से छह मामले बड़गांव के हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिव्येश वर्मा ने कहा कि पूरा गांव सील कर दिया गया है। खरगोन में पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
Input: Live Hindustan