लॉकडाउन को लेकर एक अगस्त से 16 अगस्त तक और सख्ती बढ़ायी जाएगी। जिला प्रशासन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कई निर्देश जारी किए। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने साफ किया है कि शनिवार और रविवार को दूध व दवा दुकान छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी। यहां तक कि इन दो दिनों में किराना दुकान भी नहीं खुलेगी।
जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि सोमवार से शुक्रवार तक उनलोगों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई है, जिन्हें कहीं जाना अति आवश्यक है या जो किसी प्रतिष्ठान के कर्मचारी हैं। ऑटो व रिक्शा आदि को भी सप्ताह के दो दिन शनिवार व रविवार को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का की जाएगी। बेवजह घूमने वालों के वाहन सीज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूरे जिले में आदेश का पालन कराने की जवाबदेही संबंधित थानाध्यक्षों को दी गई है। डीएम ने कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले या लॉकडाउन को लेकर किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति/ संस्था/ प्रतिष्ठान के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं, एसएसपी जयंतकांत ने भी उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सघन अभियान चलाएं।
पूरे शहर को दस सेक्टरों में बांटा गया
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पूरे शहर को 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर वाइज दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। कंटेनमेंट जोन पर मुख्य रूप से फोकस करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
Input : Hindustan