कोरोना के कहर के बीच देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान एक शहर से दूसरे शहर और राज्य जाना तो नामुमकिन है. लेकिन अगर आपको भी एक शहर से दूसरे शहर और राज्य जाना जरुरी है तो कई तरह के सवाल दिमाग में आते हैं. कहां से मिलेगा परमिट? कितना समय लगेगा? क्या पुलिस को रिक्वेस्ट करने से काम नहीं चलेगा?

600K FOLLOWERS ON MUZAFFARPUR NOW

अगर आपका जाना जरुरी है और दिमाग में भी ऐसे ही सवाल आ रहे हैं तो इसका एक आसान तरिका है, ई-परमिट. जिसे लेने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी. ये हैं इसका प्रोसेस-

पास के लिए आपको सबसे पहले सरकारी वेबसाइट http://serviceonline.gov.in पर जाना होगा और यहां ई-परमिट के लिए आवेदन करना होगा. लेकिन इन सब के बीच सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार सिर्फ स्टूडेंट्स, जरूरी सर्विसेज प्रोवाइडर, टूरिस्ट, तीर्थयात्री, इमरजेंसी/मेडिकल ट्रैवल और शादी में शामिल होने वालों को ही पास दे रही है.आवदेक एक या ज्यादा लोगों के लिए अप्लाई कर सकता है.

India Lockdown Extension News: What's allowed and what's not ...

ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के दौरान सभी जरुरी दस्तावेजों को स्कैन करके रख लें. जिसमें अपना आधारकार्ड, गाड़ी का नंबर, ड्राईवर की डिटेल देना है. जिस वजह से परमिट के लिए आवेदन कर रहे हैं उसको भी स्कैन कर लें. जैसे ही आपकों ई-परमित मिलेगा इसकी जानकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी. पास जारी करने पर उसपर आवेदक का नाम, पता, वैलिडिटी और QR कोड रहता है. जिसे मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है. यात्रा के दौरान चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस वाले इसकी मांग कर सकते हैं.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD