कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे लॉकडाउन के दौरान लोगों किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। इन सब के बीच खबर सामने आई है कि डाकिया अब डाक ही नहीं, बल्कि दवाइयां, सब्जी, फल, आटा, दाल और राशन की भी होम डिलीवरी करेगा। इसके लिए आपको पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर पार्सल बुक कराना होगा। लॉकडाउन में देशभर के 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस से ये सुविधाएं आम लोगों को मुहैया कराई जा रही हैं।

#AD

#AD

आप अपना पार्सल देश के किसी भी कोने में भेज सकते हैं। केंद्र सरकार ने रोज के उपयोग में आने वाले सामान की पार्सल के जरिये होम डिलीवरी का काम डाक विभाग को सौंपा दिया है। यदि संपूर्ण लाॅकडाउन के दौरान कोई भी किसी रिश्तेदार या परिचित को कोई भी जरूरी सामान भेजना चाहते हैं, तो इस सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं।

बैंक जाने की जरूरत नहीं, डाकिया देगा पैसा

देशभर में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच अब लोगों को बैंक जाने की जरूरत नहीं है। जो लोग बैंक तक पैसे निकालने नहीं जा सकते हैं, उन्हें पोस्ट ऑफिस उनके घरों पर रुपए निकालने की सुविधा दे रहा है। अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक है, तो डाकिये को आधार कार्ड दिखाकर 500 से 5000 रुपए तक ले सकते हैं। इसके लिए किसी भी बैंक में अकाउंट होना चाहिए। आधार मिलते ही बायोमीट्रिक से डाकिया वाजिब रकम निकालकर दे देगा। यह पैसा आपके अकाउंट से कट जाएगा। इस स्कीम से जालंधर में रोज करीब 200 लोगों को पैसा दिया जा रहा है। अब तक 900 से अधिक लोगों को उनके घरों पर रकम उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस स्कीम से गांव के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है।

फोन से भी कर सकते हैं ऑर्डर

लोगों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा तमाम कवायदें की जा रही हैं। लॉकडाउन के दौरान यदि आप पोस्ट ऑफिस तक नहीं जा सकते तो अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस को फोन भी कर सकते हैं। सूचना पर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी आपके घर पहुंच जाएंगे। वहीं से ही आपको सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। यदि आपको पैसों की जरूरत है, तो पैसे ले सकते हैं, यदि कोई सामान पार्सल करना है या कोई जानकारी लेनी है तो घर पर ही आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगी।

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD