MUZAFFARPUR : लॉकडाउन में शादियों पर ब्रेक लग गया है। लगन के इस दौर में बैंड बाजा बारात की आवाज बंद हैं। शादी के दौरान सड़कों पर होने वाले नागिन डांस का नजारा नहीं दिख रहा है। लेकिन कोरोनवा संकट के इस कठिन दौर के बीच मुजफ्फरपुर में एक जोड़ी शादी के अटूट बंधन में बंध गयी। लेकिन इस मौके पर न तो बैंड बजा न डांस हुआ और न बारातियों की भीड़ जमा हुई।
जिले के कटरा के विशुनपुर गांव में ये लॉकडाउन वाली शादी देखने को मिली है। औराई के रामपुर से दुल्हा गोविंद कुमार ठाकुर बाइक से ही मास्क लगाये शादी करने पहुंचे। बिना बैंड-बाजा के नाच-गाना के बीच शादी की रस्में पूरी की गईं। गोविंद की शादी फरवरी में तय हुई थी। डेट फिक्स नहीं हुआ था लेकिन इस बीच लॉकडाउन हो गया। पहली बार 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया था इसलिए शादी की डेट 20 अप्रैल को फिक्स कर दी गयी लेकिन इस बीच लॉकडाउन आगे बढ़ गया।
लेकिन घरवालों ने तय किया कि सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शादी पूरी करायी जाएगी। गोविंद महज चार लोगों की बारात लेकर शादी करने पहुंचे। उधर वधू पक्ष ने भी अपने रिश्तेदारों को नहीं बुलाया। शादी के रस्मों को दुल्हा-दुल्हन के साथ-साथ बारातियों ने भी मास्क पहन कर पूरी की। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया। शादी यादगार हो गयी बाइक से पहुंचा दुल्हा, दुल्हन को विदा कर अपने घर ले गया।
Input : First Bihar