बिहार में लॉकडाउन ने मुजफ्फरपुर के छोटे काराबोरियों पर भी असर डाला है। इनमें सेजिम संचालकों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। उनके लिए अब भवन का किराया और बिजली का बिल देने तक का संकट खड़ा हो गया है। जिले में संचालित जिम संचालक इन दिनों भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।
उनके लिए भवन का किराया और बिजली बिल की भरपाई भी मुश्किल हो चुका है। उनका कहना है कि पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन की वजह से महीनों तक जिम का संचालक बंद रहा।
उन्होंने सरकार से अपील की कि अन्य क्षेत्रों की भांति जिम के संचालन को भी मानदंड पालन करते हुए हरी झंडी दी जाए ताकि वो अपने इस व्यवसाय को जीवित रख सकें।