लॉक डाउन के चलते इस बार मधुपालक बेहद गंभीर हालत से गुजर रहे हैं. एक तरफ तो उनकी आजीविका ठप है तो दूसरी तरफ मधुमक्खियां मरने से उनको भारी नुकसान हो रहा है. वहीं मधु पालकों का कहना है कि अगर हम लोग गाड़ी से मधुमक्खियां ले जाते हैं तो पुलिस रोककर उन्हें जाने नहीं देती और जुर्माना और मारपीट भी की जाती है.
वहीं कोरोना के डर से वहां के लोग भी पुलिस को सूचना दे देते हैं और भगाने का प्रयास करते हैं. आपको बता दे कि जिले में लीची के बगान में हजारों मधु उत्पादक अपनी मधुमक्खियों के साथ बागों में अपना व्यापार करते हैं लेकिन लॉक डाउन के कारण उनका व्यापार ठप पड़ चुका है.
एक मधु पालक लगभग ढाई सौ से 300 पेटी का व्यापार करता है लेकिन उसका इस बार 100 पेटी तो बर्बाद हो चुका है और अगर अभी भी उनका व्यापार नहीं हुआ तो पूरा बर्बाद हो जाएगा. जिस कारण उनका कहना है कि इस बार हम कंगाल होने की कगार पर हैं.
वहीं मधुपलकों ने सरकार से मांग की है की जल्द से जल्द उनकी समस्याओं पर निर्णय लिया जाए.
Input : Live Cities (Abhishek)