कोरोना संकट बीच लाॅक डाउन काे लेकर लोगों के घरों में रहने से प्रदूषण स्तर काफी कम हो गया है। शहर का न्यूनतम एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 14 पर आ  गया है, जो अच्छी श्रेणी में आता है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार शनिवार काे दाेपहर बाद शहर का औसत एक्यूआई 125 दर्ज किया गया। हवा में सूक्ष्म धूलकणों की मात्रा पीएम 2.5 संतोषजनक है। यही पीएम 2.5 कुछ दिन पहले तक 300 से 400 के बीच हुआ करता था। लेकिन, लोगों को अभी स्वच्छ हवा मिल रही है। पूर्ण लॉक डाउन में बाजार बंद हैं। सड़कों पर गाड़ियां नहीं चल रहीं और लोग घरों में बंद हैं। ऐसे में पर्यावरणविदों की मानें तो वे घरों में रहते हुए खिड़कियां खोल कर अभी स्वच्छ हवा ले सकते हैं। जनता कर्फ्यू से पहले तक शहर में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्तर पर थी। लेकिन, पिछले 11 दिनाें से जहां एक तरफ लोग कोरोना वायरस के खौफ से घरों में कैद रहने के लिए विवश हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें प्रदूषण से राहत मिली है। सुबह-सुबह विजिविलिटी भी काफी अच्छी है।

देश के 105 प्रमुख शहरों में किसी का एक्यूआई पुअर नहीं

राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की ओर से 105 प्रमुख शहराें के जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में किसी शहर की हवा पुअर नहीं है। अधिकतर शहराें में प्रदूषण की गुणवत्ता अच्छा या संताेषजनक है। एक दर्जन शहराें में हवा की गुणवत्ता माॅडरेट श्रेणी में है।

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स में आज का पॉल्यूटेंट

पॉल्यूटेंट औसत न्यूनतम

पीएम 2.5 125 14

एनओ 2 30 28

एसओ 2 32 19

सीओ 48 01

ओजोन 58 02

Input : Dainik Bhaskar

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD