मुजफ्फरपुर : बिहार में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल ने डिजिटल शिक्षा के चेतत्र में एक क्रांति का आगाज किया। लॉ प्रेप ने अपने मिशन के अंतर्गत आज क्लेट एग्जाम के लिए पूरे बिहार में प्रथम डिजिटल एजुकेशनल स्टूडियो का सुभारम्भ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जी का आना हुआ। समारोह में लॉ प्रेप के संग्रक्षक हिमांशु , लॉ प्रेप बिहार के को फाउंडर अभिषेक गुंजन आदि उपस्तिथ रहे। केंद्रीय मंत्री ने बताया यह जान कर काफी खुसी हो रही है, हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री के सपने डिजिटल क्रांति को आज बिहार में लॉ प्रेप जैसी संस्था द्वारा उदहारण के रूप में सेट किआ जा रहा है। जिससे कि बच्चे इस कोरोना काल मे घर बैठे बिना किसी रुकावट के पढ़ाई कर पाएंगे, मुझे ये भी बोलने काफी हर्ष हो रहा है कि इस बार ये जान काफी खुसी हुई है कि बिहार के बच्चो ने क्लेट एग्जाम में टॉप रैंक हासिल कर एक परचम लहराई।

संस्था के को फाउंडर अभिषेक ने बताया बिहार में क्लेट एग्जाम की तैयारी के लिए ये पहली डिजिटल स्टूडियो है जो कि पूरी नई तकनीक पर आधारित है। इस स्टूडियो के माध्यम से लाइव क्लासेज कर सकेंगे साथ ही साथ One टू One डॉबट्स भी पूछ सकेंगे। भारत के विशिष्ट विशेषज्ञों अध्यापन, टॉपिक वाइज क्विज, आल इंडिया मॉक टेस्ट वो भी पूरी नई पैटर्न पर आधारित, सबसे बेस्ट फीचर्स ये उपलब्ध कराई गई है क्लास खत्म होने के बाद बच्चे प्लेबैक ऑप्शन को क्लिक कर फिर से क्लास देख सकते ह । बच्चो के लिए विशेष छठ दीवाली आफर भी दिया जा रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD