लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई 156 बच्चों की मौत का मामला उठा तो बच्चों में कुपोषण की समस्या को लेकर सदन में रखे गए सवालों पर महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने जवाब देते हुए कहा कि यह मानवता से जुड़ा प्रश्न है। मैं भी एक मां हूं और जानती हूं कि बच्चों की मौत से उन मांओं पर क्या बीतती होगी। ये कितना दुखद है इसका मुझे एहसास है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा बिहार में बच्चों की मौत का मुद्दा उठाने पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि कुपोषण की वजह से बच्चों की मौत सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में हो रही है। वहीं, राज्यसभा में भी एईएस से हुई बच्चों की मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया।
बता दें कि बिहार के 16 जिले इस लाइलाज बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक अब तक 122 बच्चों की मौत हुई हैं। इसके अलावा इस बीमारी से भागलपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी और समस्तीपुर समेत अन्य जिलों से भी मौत के मामले सामने आए हैं।