मुजफ्फरपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शौचालय निर्माण के बाद भी जब प्रोत्साहन राशि नहीं मिली तो ग्रामीण बी़डीओ के पास आकर विरोध करने का फैसला लिया. इसके बाद ग्रामीणऔराई प्रखण्ड मुख्यालय में सुबह-सुबह लोटा लेकर पहुंच गए.लोटा लेकर BDO ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने साहब को हड़काया और कहा-काम नहीं कीजिएगा तो यहीं पर शौच कर देंगे.
अनोखा प्रदर्शन ☺️
मुज़फ़्फ़रपुर मे शौचालय निर्माण की ऱाशी नही मिलने और राशि मे रिश्वत मांगने के विरोध में लोटा लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण। pic.twitter.com/caaiMho5cM— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) January 16, 2020
जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले जुटे लोगों ने 24 जनवरी तक शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के भुगतान नहीं होने पर प्रखंड परिसर को शौच से ही गंदा कर लेने का ऐलान किया है. प्रदर्शनकारियों ने फिर से लोटा लेकर ही प्रखंड कार्यालय पहुंचने की चेतावनी दी है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी भाग लिया.
डीएम ने कैंप लगाकर भुगतान का दिया था आदेश
मुजफ्फरपुर के सभी प्रखंडों में शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए कैम्प लगाने का निर्देश डीएम ने दिया था, लेकिन औराई में महज 35 फ़ीसदी लोगों को ही अब तक भुगतान किया गया. जिन लोगों को शौचालय के बदले भुगतान भी किया गया, उनसे दो हजार रू कमीशन ली गई. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कमीशन के शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि खाते में नहीं आएगी. इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और विरोध करने का निर्णय लिया. इसके लिए लोगों ने अनोखा तरीका अपनाया और लोटा लेकर हीं बीडीओ दफ्तर पहुंच गए.
Input : News4Nation