पटना/बंदरा (मुजफ्फरपुर) : बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुधवार को सूबे में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें बेगूसराय के सात और मुजफ्फरपुर के हत्था ओपी (बंदरा), भागलपुर, मुंगेर, कैमूर, जमुई एवं गया के एक-एक थे। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठनका गिरने से मरे लोगों के प्रति शोक संवेदना जताई है और उनके आश्रितों को तुरंत चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

हत्था ओपी के पटसारा गांव के वार्ड संख्या 10 में वज्रपात से 35 वर्षीय संतलाल पासवान की मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि वह आम का कारोबार करते थे। गांव के बगीचे में मजदूरों द्वारा तोड़कर बोरे में रखे आम को लाने गए थे। इसी दौरान बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए वह आम के पेड़ के नीचे छिप गए। इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें पीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि खराब मौसम में सतर्कता बरतें। घरों में सुरक्षित रहें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD