आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की एक 87 वर्षीय क्रिकेट फैन चारुलता पटेल काफी चर्चा में रही थीं। इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान चारुलता ने स्टेडियम में पहुंच कर टीम इंडिया को सपोर्ट किया था। इतना ही नहीं कप्तान विराट कोहली से लेकर उप-कप्तान रोहित शर्मा उनसे जाकर मिले भी थे और उनसे आशीर्वाद भी लिया था। 13 जनवरी को चारुलता पटेल का निधन हो गया। वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के बाद चारुलता पटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं और हर कोई उनके बारे में बात कर रहा था।

विराट और रोहित भी क्रिकेट को लेकर उनका उत्साह देखकर हैरान थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद विराट और रोहित ने उनसे मुलाकात की थी और उनसे आशीर्वाद लिया था। चारुलता पटेल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन की पुष्टि की गई है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘बहुत दुख के साथ आप सभी को बताना पड़ रहा है कि हमारी दादी ने 13 जनवरी को शाम 5:30 बजे आखिरी सांस ली थी।’

https://www.instagram.com/p/B7TTtSyJm6X/?utm_source=ig_embed

चारुलता पटेल हेडिंग्ले और लीड्स में हुए भारतीय मैचों में टीम के समर्थन के लिए स्टेडियम आई थीं। श्रीलंका के खिलाफ लीग राउंड के मैच में चारुलता भारतीय टीम के सपोर्ट के लिए आई थीं, इसके बाद विराट ने उनके लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट अरेंज कराए थे। विराट ने उनके टिकट पर एक खास मेसेज भी लिखा था। देखें क्या था वो मेसेज-

 

https://www.instagram.com/p/Bzkwb3HgNgN/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bzf11JDAspE/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BzfVtwwAczd/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bzsa0FsAjhN/?utm_source=ig_embed

 

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD