केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद आरके सिंह रविवार को दिवंगत गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह के स्वजनों से मिलने पैतृक गांव बसंतपुर पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त स्वजनों को सांत्वना देने के साथ कोईलवर में बन रहे नए पुल का नामकरण वशिष्ठ बाबू के नाम पर करने की घोषणा की। बसंतपुर में उनके नाम पर संग्रहालय व लाइब्रेरी बनवाने का भी आश्वासन दिया।
वशिष्ठ बाबू के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि उनकी कृतियां भोजपुर ही नहीं बल्कि राज्य व देश की धरोहर हैं। उनकी स्मृतियों व कृतियों को सहेजकर रखना होगा। इस दौरान ग्रामीणों ने संग्रहालय व लाइब्रेरी के लिए सड़क किनारे दस कट्ठा जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। ग्रामीणों ने गांव में विद्युतीकरण के अधूरे कार्य की शिकायत की। इस पर आरके सिंह ने साथ आए बिजली अधिकारियों के साथ गांव में घूमकर विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया और इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
Input : Dainik Jagran