नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में वामदलों के बिहार बंद को लेकर आज सुबह बिहार के कई इलाकों में ट्रेनों को रोक कर रेल सेवा बाधित की गयी. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कई जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बंद को महागठबंधन में शामिल आरजेडी को छोड़ कर कांग्रेस, रालोसपा, वीआइपी और हम ने समर्थन दिया है.

जानकारी के मुताबिक, नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में वामदलों के बिहार बंद को लेकर आज सुबह बिहार के कई इलाकों में ट्रेनों को रोक कर रेल सेवा बाधित की गयी. राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत दरभंगा के लहेरियासराय और सहरसा में ट्रेन रोक कर रेल सेवा बाधित की गयी. राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जन अधिकार पार्टी व अन्य सहयोगी दलों के सदस्य सुबह पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.

इससे ट्रेन सेवा बाधित हो गयी. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के खड़ी होने से पीछे वाली ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोकना पड़ा. वहीं, सहरसा में सुबह सात बजे प्लेटफार्म नंबर चार से खुल रही 63343 अप सहरसा-समस्तीपुर मेमो ट्रेन को करीब तीन दर्जन प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया. करीब 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. इस दौरान काफी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के जवान तैनात थे. दरभंगा के लहेरियासराय स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कमला-गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक कर एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. वैशाली जिले के हाजीपुर में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु को जाम कर दिया. इससे गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं.

मालूम हो कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 और एनआरसी के विरोध में वामदलों ने गुरुवार को बिहार बंद की घोषणा की थी. बंद को कांग्रेस, रालोसपा, वीआइपी और हम ने समर्थन देने की घोषणा की है. वाम दलों के नेताओं के साथ बंद के समर्थन में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर रहे हैं. वामदलों के नेताओं ने कहा कि दवा की दुकान, अस्पताल और अस्पताल जा रही गाड़ियों को बंद से मुक्त रखा गया है. माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को व्यापक बंद की अपील को देखते हुए सीएए को वापस ले लेना चाहिए. इधर, बंद से निबटने के लिए सरकार ने सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बिहार बंद को लेकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. बंद के दौरान राज्यभर में कहीं भी हिंसा या उपद्रव करनेवाले पकड़े जायेंगे, तो उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाये. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की सख्त निगरानी की जाये. पुलिस मुख्यालय स्तर पर दिन भर मॉनीटरिंग की जायेगी. साथ ही अफवाह फैलानेवालों पर भी कार्रवाई होगी.

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने लोगों से अपील की है कि बिहार बंद को सफल बनाने में बिहारवासी सहयोग करें. वहीं, आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने बिहार बंद का नैतिक समर्थन किया है. इधर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी समाज या वर्ग को कोई नुकसान नहीं है. जबकि, सिर्फ पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसी, जो उन देशों के अल्पसंख्यक जुल्म और अत्याचार के साथ धार्मिक तौर पर प्रताड़ित होकर आये लोगों को सभी प्रकार के अधिकार देने के लिए नागरिकता देना है. उन्होंने कहा कि नेहरू-लियाकत समझौते में धार्मिक तौर पर प्रताड़ित विस्थापित लोगों को अपने-अपने देशों में पूर्ण सुरक्षा देना था, जो अब तक नहीं किया जा सका. उसे मोदी सरकार ने 70 वर्षों बाद जमीन पर उतारने का काम किया है. नागरिकता संशोधन विधेयक 1955 को, जिसमें नागरिकता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 11 वर्ष था, जिसे घटा कर पांच वर्ष किया गया है. खास समुदाय के लोगों कि राजनीति करनेवाली पार्टियों को अपने वोट बैंक को पक्का करने के लिए उनको वर्तमान सरकार के खिलाफ भड़काने और उनके अंदर डर भय पैदा करने का काम कर रहें हैं.

बीजेपी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि विपक्षी दलों का बिहार बंद सियासी नौटंकी है. बिहार के कुछ दलों की तरफ से बुलाया गया बंद चोरी और सीना जोरी वाली कहावत का प्रारूप है. ये दल भले ही लाख गला फाड़ कर लोगों के हित में बिहार बंद करने का दावा करें, लेकिन वास्तविकता यही है कि झूठ बोल जनता को भड़काने के बावजूद बिहार में फैली शांति देख इनके सीने पर सांप लोट रहे हैं. जनता इनकी असलियत अच्छे से जानती है, इसीलिए धरातल पर इस बंद को किसी का समर्थन नहीं है. परंतु, कुछ उपद्रवी तत्व इनके साथ जरूर आ सकते हैं. लोगों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है. बिहार की जनता जानती हैं इन दलों की बुनियाद ही तुष्टिकरण और भेदभाव पर टिकी है. इसलिए ये लोग एक तरफ घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं और दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से लाये गये नागरिकता संशोधन कानून पर झूठ बोल कर बिहार की शांति भंग करने की साजिश कर रहे हैं.

Input: Prabhat Khabar

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD