बिहार में वायरल लेटर को लेकर हड़कंप मच गया. एक लेटर वायरल हुआ कि बिहार में फिर से 16 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है. लेकिन अभी तक सरकार ने कोई लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अभी लेटर जारी नहीं किया है. वायरल लेटर में दावा किया गया था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने और 16 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.

वायरल लेटर में इन बातों का था जिक्र 

1 अगस्त से 16 दिन के लिए लागू हो रहे लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार के कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुले रहेंगे. अधिकारी भी ऑफिस आएंगे. केंद्रीय सशस्त्र बल, आपदा विभाग, पेट्रोलियम, पीएनजी व सीएनजी से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे. राज्य सरकार के कार्यालय 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुले रहेंगे. सिविल डिफेंस, पुलिस, अग्निशमन विभाग और आपदा विभाग के कार्यालय में सभी स्टाफ के आने की छूट रहेगी.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD