अनेकों बार भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि को लक्ष्मी नारायण नगर मोहल्ले की सड़कों की हालत से रूबरू कराया जाता है मगर स्थिति नहीं सुधरती।
यह तस्वीर लक्ष्मी नारायण नगर मोहल्ले के आश्रम की ओर बढ़ने वाली गली की है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
बरसात का मौसम अब निकट है, ऐसे में निगम पर यह दोहरी जिम्मेदारी बनती है कि वह सड़क और नालों को दुरुस्त करने का काम करे मगर निगम की नींद नहीं खुल रही।
ऐसे ही अनेक नालों का हाल है, इस मोहल्ले में मगर कुछ भी कदम नहीं उठाए जा रहे। आने वाली बरसात में पानी लगना तय लग रहा है।
जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे जनता की परेशानी को समझें और हितकर कदम उठाएं।