मुजफ्फरपुर : नए वर्ष की शुरुआत के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर आपका सफर अधिक स्मूथ हो जाएगा। टोल प्लाजा पर आप बिना वाहन रोके आगे बढ़ सकेंगे। मगर इसके लिए आपको अपने वाहन के शीशे पर फास्टैग का टैग लगवाना होगा। ऐसा नहीं करने पर संभव है आपका सफर नजदीकी टोल प्लाजा पर ही रुक जाएगा। इसके लिए 31 दिसंबर तक वाहनों में टैग लगा लें। जिले से गुजरने वाले एनएच के टोल प्लाजा में इसे लागू करने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मैठी टोल प्लाजा से पांच सौ मीटर पहले ही रोक दिए जाएंगे बिना टैग वाले वाहन : एनएच-57 के मुजफ्फरपुर-दरभंगा खंड स्थित मैठी टोल प्लाजा के प्रबंधक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि सभी लेन में सेंसर लगा दिया गया है। यहां दस लेन में से दोनों तरफ एक-एक लेन वीआइपी के लिए चालू रहेगा। शेष चार-चार लेन में सेंसर से ही टोल लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर जाम नहीं लगे इसकी तैयारी की जा रही है। यहां से करीब पांच से छह हजार वाहन रोज गुजरते हैं। इसमें से 30 फीसद में फास्टैग नहीं होता है। इसे देखते हुए सभी लेन में टोल प्लाजा से पांच सौ मीटर दूर कर्मियों की तैनाती रहेगी। बिना फास्टैग वाले वाहनों में वे टैग लगवाने का अनुरोध करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी करने वाले वाहनों को ही आगे जाने दिया जाएगा। जो अपने वाहनों में टैग नहीं लगवाएंगे उन्हें वहीं से वापस करा दिया जाएगा। इसे देखते हुए शुरुआत में उन्हें अधिक कर्मियों को काम पर लगाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, सभी आठ सर्विस लेन में सेंसर लगने से दोनों तरफ वाहनों की चार-चार लाइन लगेगी। फास्टैग के बारकोड को सेंसर करीब दस से 12 मीटर की दूरी से पढ़ लेगा। खाते में राशि होने पर वाहन को रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर, किसी वाहन में लगे फास्टैग में राशि नहीं होगा तो उसे दोगुना टैक्स देना होगा। वहीं उसे रिचार्ज भी कर दिया जाएगा। कटे-फटे व मुड़े-तुड़े टैग को भी संभवत: सेंसर नहीं पढ़ सके। इससे वाहन को रोकना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि टैग को वाहन में लगाने के साथ उसे सही रखें। कभी-कभी नेटवर्क प्रॉब्लम होने पर वाहनों में लगा फास्टैग स्कैन नहीं हो पाता है। इसके लिए दोनों तरफ एक-एक हैंड स्कैनर मशीन की व्यवस्था की गई है।
मनियारी में तैयारी आधी-अधूरी
एनएच-28 में मुजफ्फरपुर-बरौनी खंड स्थित मनियारी में फास्टैग से टोल टैक्स लेने की तैयारी पूरी नहीं है। टोल प्लाजा प्रबंधक आनंद मिश्र ने बताया कि गत वर्ष भी यह सुविधा लागू करने की पहल सरकार ने की थी, मगर लागू नहीं हो पाई। एक जनवरी से फास्टैग की सुविधा देने को निर्देश है। लागू करने की तैयारी तेजी से चल रही है। मगर उपभोक्ताओं को यह समझ में नहीं आ रहा है। इससे प्रतिदिन 25-30 लोग ही फास्टैग की सुविधा ले पा रहे हंै। उन्हें जागरूक करने की पहल की जा रही है। फिर भी वे वाहनों में फास्टैग नहीं लगवा रहे।
मैठी टोल प्लाजा पर पूरी तैयारी सभी लेन में लगे सेंसर, वीआइपी के लिए पहले की तरह दोनों तरफ एक-एक लेन रहेगी खाली
एनएच में टोल प्लाजा पर फास्टैग से टैक्स लेने की व्यवस्था सराहनीय है। मगर एक जनवरी से लागू करने में जल्दबाजी होगी। केंद्रीय मंत्री से अनुरोध है कि इसे 31 मार्च से लागू कराया जाए तो बेहतर होगा।’
उदय शंकर प्रसाद सिंह, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष
एनएच-28 के मनियारी टोल प्लाजा में चल रही तैयारी, जागरूकता में कमी से व्यवस्था पूरी तरह लागू होने को लेकर संशय
Source : Dainik Jagran