भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को आज पाकिस्‍तान की तरफ से रिहा किया जाएगा और वह वाघा बॉर्डर के जरिये भारत लौटेंगे. दोपहर करीब 3 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये उनकी वतन वापसी होगी. अभिनंदन को भारत वापस लाने की प्रकिया पूरी करने के लिए शुक्रवार सुबह ही भारतीय उच्‍चायुक्‍त और भारतीय वायुसेना के अधिकारी वहां पहुंच गए थे.

पाकिस्‍तानी समाचार पत्र डॉन की वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार, कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने शुक्रवार को भारतीय पायलट को भारत लाने के लिए आगे की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पाक विदेश मंत्रालय का दौरा किया.

वहीं, भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्‍टन जेटी क्रेन भी पायलट से जुड़े दस्‍तावेज लेकर लाहौर पहुंचे. वे पायलट अभिनंदन को वापस भारत लेकर जाएंगे.

Input : Zee News

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.