एनडीए के कार्यकर्ता पार्टी के मज़बूत स्तंभ हैं, विकास कार्य की डोर को जन-जन पहुँचा कर ही हम बिहार में एनडीए की सरकार का पुनः स्थापना करेंगे। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने बिहार की जनता के लिए जो लाभकारी योजनाएं चलायी हैं उसे गली-मुहल्ले स्तर तक पहुँचाना हमारी ज़िम्मेवारी हैं। सरकार और जनता के बीच की कड़ी हमारा कार्यकर्ता हैं। करोना महामारी में भी एनडीए के कार्यकर्ता ज़मीनी स्तर पर लोगों के सुख-दुख का हिस्सा बने हैं जो कि एक सराहनीय कार्य है। यह बातें अपने विभिन्न जन-संवाद एवं कार्यकर्ता-संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कही।

केन्द्र एवं राज्य सरकार के किये गये विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने मंत्री श्री शर्मा लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं। मंत्री श्री शर्मा ने जनसंपर्क अभियान में लोगों को यह बतलाया कि पीएम स्वनिधि कार्यक्रम के माध्यम से छोटे फुटपाथ दुकानदारों को सहयोग देने का काम हो,करोना महामारी में अपने प्रवासी भाइयों को आर्थिक सहायता पहुँचाने का काम हो, बिहार में सड़कों एवं पुलों का फ़ैलता जाल हो या बिहारी अस्मिता को लेकर कड़े कदम उठाने का काम हो। हरएक मोर्चे पर केन्द्र एवं राज्य सरकार क़दम से क़दम मिलाकर जनता के हितों का ध्यान रख रही है तथा विकास कार्य के गति को तेज कर रहीं हैं। हम वोट अपने काम के आधार पर माँगने वाले हैं न कि अपने जात के आधार पर।

इस संपर्क अभियान में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन शाही, केदार सहनी, हरिओम कुमार,भगवानलाल महतो, विकास सहनी, रामू सहनी, प्रणव भूषण मोनी, शीतल गुप्ता, आनंद प्रकाश मिन्टू, अमित रंजन, परिमल कुमार, आनन्द कुमार सिंह, अशोक कुमार उर्फ़ पप्पु, अधिराज किशोर, सत्यप्रकाश भारद्वाज, दिवाकर झा, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD