वर्तमान वैश्विक युग में विदेशी भाषा का अध्ययन रोजगारपरक माना जाता है। छात्रों में इसका क्रेज भी बढ़ रहा। लेकिन, इसका अध्ययन करने बड़े शहरों में जाना पड़ता था। अब ऐसा नहीं होगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में ही यह सुविधा मिल रही है। यहां स्वीकृत सात विदेशी भाषाओं में से फ्रेंच में सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन हो रहा है। अन्य भाषाओं की पढ़ाई भी जल्द शुरू होगी।

फ्रेंच भाषा के लिए कोई भी इंटर पास छात्र नामांकन ले सकता है। इसके दूसरे बैच के लिए प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी। आवेदन 31 अगस्त तक जमा होंगे। कोई भी छात्र रेगुलर कोर्स करते हुए इसकी पढ़ाई कर सकता है। विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है। इसके पहले बैच में 10 छात्र पढ़ाई कर चुके हैं।

मिथिला विवि में विदेशी भाषा संस्थान की स्थापना छह वर्ष पहले हुई थी। 19 जनवरी 2013 को विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद ने स्ववित्त पोषित विदेशी भाषा संस्थान के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। छह जुलाई 2013 को तत्कालीन कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने संस्थान का उद्घाटन किया था।

संस्थान में सात विदेशी भाषाओं में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई होनी है। इनमें जर्मन, फ्रेंच, अरबी, जैपनीज, स्पेनिश, चाइनीज और कोरियन भाषाएं शामिल हैं। प्रत्येक के लिए 40-40 सीटें स्वीकृत हैं। फ्रेंच पढ़ाने के लिए दो शिक्षक हैं। एक सिलेबस के अनुसार कक्षा लेते हैं, दूसरे प्रायोगिक कक्षा व ऑनलाइन स्टडी का संचालन करते हैं।

जर्मन भाषा के जानकार शहर के सुंदरपुर वीरा निवासी धीरेंद्र कुमार कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वह कहते हैं कि कई देशों की कंपनियां हमारे यहां आ रहीं। ऐसे में विदेशी भाषा का ज्ञान रोजगार में मददगार होगा। विदेश जाने का मौका भी मिलेगा। अनुवादक की नौकरी आसानी से मिल सकती है। बड़े शहरों में विदेशी भाषा संस्थानों में युवाओं की भीड़ है। मिथिलांचल जैसे क्षेत्र में इसका संस्थान युवाओं के लिए बेहतर विकल्प है।

वर्तमान शिक्षा पद्धति में यह संस्थान काफी मायने रखता है। इसे सुव्यवस्थित किया जा रहा, ताकि छात्रों को लाभ मिल सके। अन्य स्वीकृत विदेशी भाषाओं की शुरुआत भी जल्द होगी। स्पोकन इंग्लिश का क्रैश कोर्स शुरू करने की भी योजना है।

-डॉ. प्रतिभा गुप्ता, निदेशक, विदेशी भाषा संस्थान, ललित नारायण मिथिला विवि

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD