बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी पराजय का सामना करने वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को एक और झटका लगा है। पिछले कई वर्षों से समता पार्टी का दफ्तर जिस जगह पर चल रहा था उसे सरकार ने अवधि विस्तार देने से इनकार कर दिया है। अलबत्ता रालोसपा को नया दफ्तर जरूर आवंटित कर दिया गया है।बिहार विधानसभा चुनाव में मायावती, देवेंद्र प्रसाद यादव और ओवैसी के साथ मिलकर किस्मत आजमाने वाले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को चुनाव में बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था।

बदल गया पार्टी का पता

अभी चुनाव के झटके से कुशवाहा उबरने की कोशिश ही कर रहे थे कि उन्हें व्यवस्था ने एक और झटका दे दिया है। भवन निर्माण विभाग ने राजनीतिक दल के रूप में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यालय सी/25 ईस्ट गार्डिनर रोड को अवधि विस्तार देने से इनकार करते हुए पार्टी को दफ्तर संचालित करने के लिए केंद्रीय पुल का आवास संख्या ए-1 आवंटित कर दिया है। यह आवास आर ब्लॉक रोड नं. 6 में है।

भवन निर्माण विभाग के मुताबिक रालोसपा को कार्यालय इस्तेमाल के लिए केंद्रीय पुल से जो जगह आवंटित की गई है वह पूर्व की अपेक्षाकृत ज्यादा बड़ी है। उन्हें 2880 वर्गफीट जगह आवंटित की गई। रालोसपा को नए दफ्तर के लिए जो जगह दी गई है वह दो वर्ष के लिए है। दो वर्ष बीतने के बाद पार्टी को इस स्थान को बनाए रखने के लिए भवन निर्माण विभाग से इसका नवीकरण कराना होगा।

भवन निर्माण विभाग ने आदेश में कहा है कि पार्टी को समय पर किराए का भुगतान करना होगा। आवंटन को दो वर्ष बीतने के बाद इसका नवीकरण करना होगा नहीं तो नियमों के अनुसार आवास खाली करा लिया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का कार्यालय सी/25 ईस्ट गार्डिनर रोड में पिछले पांच से छह वर्ष से संचालित है। इसके पूर्व पार्टी का दफ्तर हड़ताली मोड़-बोरिंग रोड के पास हुआ करता था

Input: Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD