विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले पर इस बार कोरोना संकट का असर दिखने लगा है। मेला शुरू होने में एक महीने का समय बचा है, लेकिन अभी तक तैयारी भी शुरू नहीं हुई है। आमतौर पर तीन महीने पहले से प्रशासनिक तैयारी शुरू हो जाती थी। मेला के स्वरूप को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

राजकीय दर्जा प्राप्त श्रावणी मेला छह जुलाई से शुरू होने वाला है। अभी तक तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठकें शुरू नहीं हो पायी हैं। मेला को लेकर प्रशासन कार्ययोजना भी तैयार नहीं कर सका है। 2019 में 17 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हुआ था। मेला की तैयारी को लेकर 27 मई को बैठक आयोजित की गयी थी। 30 अप्रैल को ही सभी अधिकारियों को बैठक की जानकारी देते हुए प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया था। 13 जून को संबंधित विभागों को तैयारी के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया था।

जिला प्रशासन द्वारा बिजली, पीएचईडी, सिंचाई, नगर परिषद, एनएच और पथ निर्माण विभाग सहित मेला से जुड़े विभागों को तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया था। सुल्तानगंज से देवघर की दूरी करीब 105 किमी है। सुल्तानगंज से देवघर के बीच 14 किमी भागलपुर, 26 किमी मुंगेर और 65 किमी बांका जिले में पड़ता है, लेकिन कांवरिया पथ की मरम्मत का कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है। घाटों की स्थिति खतरनाक बनी हुई है। बिजली के पोल-तार कब बदलने, शौचालय, पेयजल, धर्मशाला आदि को तैयार करने का काम शुरू नहीं हुआ है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD