सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन जेसीबी पर सवार नजर आ रहे हैं. दोनों अनोखे अंदाज वेडिंग वेन्यू में एंट्री के लिए JCB के बकेट में बैठकर आते हैं. लेकिन तभी उनके साथ ऐसा कुछ होता है, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. आइए जानते हैं क्या है वायरल वीडियो में…
दरअसल, इस वायरल क्लिप में दूल्हा-दुल्हन जेसीबी के बकेट में बैठकर वेडिंग वेन्यू में ग्रैंड एंट्री मार रहे थे. लेकिन तभी वह मुड़ गई और कपल नीचे गिर पड़े. यह देखकर शादी में मौजूद लोग चौंक गए. इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर तमाम तरह की प्रतिक्रिएं आ रही हैं.
क्या है इस वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के प्रोग्राम में मेहमान दूल्हा-दुल्हन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. तभी JCB पर बैठकर यूनिक स्टाइल में दोनों की एंट्री होती है. दूल्हे ने ब्लैक कोट-पैंट पहना हुआ है, जबकि दुल्हन सफेद ड्रेस में नजर आ रही है. लेकिन इस बीच अचानक से JCB का अगला हिस्सा खुल जाता है और कपल ऊंचाई से जमीन पर रखी खाने की मेज पर गिर पड़ते हैं. ये मंजर देखकर वहां मौजूद मेहमान अवाक रह गए.
JCB wala bhul gaya Shaadi ka order hai 🤦♂️😝🤣🤣🤣 pic.twitter.com/wXJMDdjPb0
— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) November 28, 2021
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इसे हजारों बार देखा जा चुका है. हालांकि, मामला कब और कहां का है, इसका पता नहीं चल सका है. जहां कुछ यूजर्स को ये दृश्य बड़ा ही फनी लगा, तो कुछ यूजर्स जेसीबी वाले की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं.
https://twitter.com/GabbbarSingh/status/1465296424095010819
कुछ लोगों ने तो कपल के इस अनोखे आइडिया की ही खिंचाई की. उनका कहना था कि शादी जैसे माहौल में ऐसे ‘स्टंट’ करना खतरनाक हो सकता है. इस वीडियो को कई लोगों ने ट्वीट किया है.
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)