चीन (China) में कोरोना (Coronavirus) के कहर की नई तस्वीर सामने आई है. महामारी का केंद्र रहे वुहान में कोरोना से ठीक होने वाले अधिकांश लोगों के फेफड़ों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. जबकि कुछ की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारांटाइन किया गया है.

दरअसल, वुहान शहर के एक प्रमुख अस्पताल से ठीक हुए COVID-19 के मरीजों के नमूने लिए गए थे, जिनकी जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. इन नमूनों में से 90 प्रतिशत मरीजों के फेफड़ों को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है और पांच प्रतिशत मरीज दोबारा संक्रमित पाए गए हैं. वुहान विश्वविद्यालय के झोंगनन अस्पताल (Zhongnan Hospital of Wuhan University) की गहन देखभाल इकाई के निदेशक पेंग झियोंग (Peng Zhiyong) के नेतृत्व में एक दल अप्रैल से ही ठीक हो चुके 100 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच फिर से कर रहा है.

Input : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD