वेरावल. 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर को 31 मार्च तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रखा जाएगा। कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इसी वजह से कुछ दिनों से दर्शनार्थियों की संख्या लगातार घट रही थी। 100 एडवांस बुकिंग भी रद्द कर दी गई थी। ट्रस्ट ने ऑनलाइन दर्शन करने की अपील लोगों से की है।

ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन दर्शन की अपील

पुजारी मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे

ट्रस्ट के निर्णय के अनुसार भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। केवल पुजारी ही मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे। 1951 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि सोमनाथ मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए बंद किया जा रहा है। मंदिर के शेष कार्य अबाध गति से चलते रहेंगे। यहां रोज की तरह पूजन और आरती होते रहेगी। ट्रस्ट की वेबसाइट www.somnath.org पर दर्शन संभव हो पाएगा। इसके अलावा फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, सोमनाथ यात्रा एप, हेलो एप आदि पर दर्शन का लाभ लिया जा सकता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD