वैक्सीनेशन के लिए साइट्स कम होने से शहर में भीड़ बढ़ गई। भीड़ के बीच कोरोना का टीका संक्रमण का खतरा बढ़ा रहा है। न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में हर दिन कोरोना का टीका लेने के लिए मारामारी होती है। प्रशासन कोरोना टीकाकरण के दौरान दो गज की दूरी का पालन करने में फेल है। कहीं कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। सोमवार को राज्य में 1,24,748 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है।

बिहार में अब तक 81,81,939

राज्य में अब तक तक 81,81,939 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया है। इसमें पहली खुराक लेने वालों की संख्या 65,05,773 रही। 18 से 44 उम्र वालों ने अब तक 1,52,538 लोगों ने टीका लगवाया है। जबकि, 60 साल से ऊपर के 55,26,105 लोगों ने टीका लिया है। दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 16,76,166 है जिसमें 11,27,940 लोग 45 वर्ष से ऊपर के हैं।

60615 18+ ने लिया कोरोना का टीका

सोमवार को राज्य में 1,24,748 लोगों ने कोरोना का टीका लिया है। इसमें पहली खुराक लेने वालों की संख्या 82,848 है। 18 साल से 44 साल के बीच टीका लेने वालों की संख्या 60,615 है। वहीं 45 साल से ऊपर के 20,349 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या सोमवार 41,900 रही, इसमें 45 वर्ष से ऊपर के 41,140 लोग शामिल हैं।

पटना में 43 सेंटरों पर हुआ वैक्सीनेशन

पटना में 18 से 44 वर्ष वालों के लिए पटना में 43 केंद्र बनाए गए। सोमवार को 4,400 ऑनलाइन बुकिंग में 3,693 व्यक्तियों ने टीका लिया है। यह 84% प्रतिशत रहा। मंगलवार 11 मई से 5 वृहद केंद्र शुरू किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को ऑनलाइन निबंधन के उपरांत स्लाट निर्धारित होने के बाद ही अर्थात निर्धारित केंद्र, तिथि एवं समय के अनुरूप ही सेंटर पर आने की अपील की है। ताकि सेंटर पर अनावश्यक भीड़ ना लगे।

केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा बेली रोड ,केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, केंद्रीय विद्यालय दानापुर, AN कॉलेज पटना तथा रामदेव महतो सामुदायिक भवन मंगल तालाब पटना सिटी में टीकाकरण हो रहा है। मंगलवार से प्रति केंद्र 200 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे बढ़ाकर 2 दिनों के भीतर 1,000 किया जा सकता है। DM ने हर केंद्र पर 5-5 डाटा एंट्री ऑपरेटर और पर्याप्त संख्या में टीका कर्मी एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD