बिहार के वैशाली जिले में बड़ी बैंक लूट हुई है। वैशाली जिले के लालगंज में मंगलवार को लुटेरों ने एक्सिस बैंक की शाखा से 1.16 करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। हाफ पैंट पहने हुए पांच लुटेरे दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे। सुबह करीब 11.30 बजे उन्होंने बैंक से भारी कैश लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

nps-builders

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी बैंक शाखा पहुंचे। गेट बंद कर सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। लालगंज के तिनपुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में यह वारदात हुई।

बिहार में बैंक लूट की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ महीनों के भीतर विभिन्न जिलों में ऐसी दर्जनों वारदात हो चुकी हैं। बीते 18 जुलाई को नालंदा के अस्थावां में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 14 लाख रुपये लूटकर भाग गए, विरोध करने पर अपराधियों ने एक ग्राहक को चाकू भी मार दिया। इससे पहले मुजफ्फरपुर जिले में भी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब साढ़े 9 लाख रुपये की लूट हो गई।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD