हाजीपुर : नगर था’ना क्षेत्र के अनवरपुर चौक के पास दि’नद’हाड़े मुथूट फाइनेंस के का’र्यालय में अ’पराधियों ने धा’वा बो’ल कर सोना लू’ट लिया है. घ’टना की सू’चना मिलने पर मौके पर पु’लिस प’हुंच चुकी है.
#AD
#AD
जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सिनेमा रोड के अनवरपुर चौक के पास करीब छह-सात अ’पराधियों ने मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में दि’नदहाड़े धा’वा बोल दिया. बताया जाता है कि अ’पराधियों ने करीब 55 किलो सोना लूट को अंजाम दिया है. घ’टना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर घ’टना की जानकारी लेने के साथ छा’नबीन में जुट गयी है.
मौके पर पहुंचे एसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि करीब छह-सात अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर करीब 55 किलो सोना लूट को अंजाम दिया है. इसकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. एसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Input : Prabhat Khabar