वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र में करीब 10 लाख रुपये की चांदी लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों व आभूषण खरीदने वाले एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है। इसमें वैशाली जिला के आजमपुर गांव के मो.अबरार वारसी, मुशहरी थाना के छोटी कोठियां गांव के वीरेंद्र सहनी, मिठनपुरा थाना के मिठनपुरा चौक निवासी सिद्धार्थ उर्फ गोलू और आभूषण व्यवसायी नगर थाना के बनारस बैंक चौक निवासी अभिजीत कुमार शामिल हंै।

इसके पास से एक किलो 700 ग्राम चांदी, दो कट्टा, आठ कारतूस बरामद किए गए हैैं। गिरोह में शामिल बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इसी दौरान मुशहरी थाना क्षेत्र के भटौलिया नहर पुल के पास से रविवार को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी जयंतकांत ने कार्यालय कक्ष में मीडिया को इसकी जानकारी दी है। मौके पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय भी उपस्थित थे।

वैशाली, ब्रह्मपुरा व मुशहरी थाना क्षेत्र की घटनाओं में बताई संलिप्तता

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में वैशाली, ब्रह्मपुरा व मुशहरी थाना क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं में तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वैशाली पुलिस से इस संबंध में संपर्क किया जा रहा है। वहां गिरफ्तार बदमाशों से मिली जानकारी केआधार पर तीनों से पूछताछ की जाएगी।

विशेष टीम ने किया गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुशहरी थाना क्षेत्र के भटौलिया पुल के पास कुछ बदमाश किसी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहे हैैं। इस पर डीएसपी पूर्वी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। तीनों को वहीं से गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर आभूषण व्यवसायी अभिजीत को गिरफ्तार किया गया। विशेष टीम में मुशहरी थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, पुसअनि तेजनारायण राम, अशोक यादव व सशस्त्र बल शामिल थे।

Input: dainik jagran

maths-point-by-neetesh-sir

vaishali-institue

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *