मुजफ्फरपुर| वैशाली सांसद वीणा देवी की कोरोना जांच रिपाेर्ट निगेटिव आई है। आररएमआरआई पटना ने शुक्रवार की देर शाम रिपोर्ट जारी कर दी है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने बताया कि आरएमआरआई से आई रिपाेर्ट में वैशाली सांसद की काेराेना जांच रिपाेर्ट निगेटिव है। इसके साथ ही जिले के सभी 185 लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आई है। अबतक मुजफ्फरपुर के किसी व्यक्ति की जांच रिपाेर्ट पाॅजिटिव नहीं अई है