बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पार्टियों की ओर से टिकट बांटने की प्रक्रिया अभी तक जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस ने गुरुवार को दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों को टिकट बांटा है। जानकारी के अनुसार वैशाली से वीणा शाही का नाम अंतिम समय में कट गया और वहां से ई. संजीव सिंह के नाम पर मुहर लगी है। वीणा शाही का नाम कटने पर कार्यकर्ताओं में रोष है। वह नारेबाजी कर रहे हैं. उनकी मांग है कि कोई भी लोकल प्रत्याशी को टिकट दिया जाये।
Input: Before Print