लाहौर. भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति के मुद्दे पर बातचीत की। दोनों की मुलाकात लाहौर में हुई।
पाकिस्तानी राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा ने कश्मीर में 200 से ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन पर राष्ट्रपति की चिंता का समर्थन किया।
Indian politician Shatrughan Sinha met President Dr. Arif Alvi in Lahore today. They discussed the importance of building peace bridges across the border. Mr. @ShatruganSinha endorsed concern of the President about the lockdown of occupied Kashmir for more than 200 days. pic.twitter.com/3eiYsqRu4m
— The President of Pakistan (@PresOfPakistan) February 22, 2020
पाकिस्तानी उद्योगपति की शादी में शामिल हुए
शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तानी उद्योगपति मियान असद अहसान की शादी में शामिल होने लाहौर पहुंचे हैं। सिन्हा का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तानी स्टार रीमा खान के साथ शादी समारोह में कव्वाली का लुत्फ उठा रहे हैं। इससे पहले सिन्हा ट्वीट कर अपनी इस यात्रा को पूरी तरह से निजी बता चुके हैं। सिन्हा ने लिखा था कि यह यात्रा पूरी तरह से निजी है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
on the invite of great businessman,entrepreneur#MianAsadEshan & his wife, our bhabhi#MrsSamy.He is a dear family friend & my wife #MrsPoonamSinha’s rakhi brother. I’m here representing my family for the wedding of Mian Asad Eshan’s son#MianAhmedAsad’s wedding with #HeenaBaig. pic.twitter.com/a85NumcYeS
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 22, 2020
शत्रुघ्न सिन्हा को ट्रोल किया गया
शत्रुघ्न सिन्हा के पाकिस्तान जाने पर भारतीय यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तानी हमलों में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और आप वहां जाकर बिरयानी खाने में व्यस्त हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- यहां कोई नहीं पूछ रहा तो आप पाकिस्तान चले गए।
Input : Dainik Bhaskar