शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के बाद अब एक युवती का भ’ड़काऊ वीडियो वायरल हो गया है. बीजेपी (BJP) नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक युवती का वीडियो का ट्वीट किया है. हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है और कहां का है.
इस वीडियो में यह युवती भाषण दे रही है जिसमें इसने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए हैं. संबित पात्रा ने यह ट्वीट करते हुए कहा, ‘अब उस शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए, “हमें किसी पे भरोसा नहीं है” “इस सुप्रीम कोर्ट पर भी विश्वास नहीं” अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था, रामजन्मभूमि पर मस्जिद बनना था …दोस्तों इतने ज़हर की खेती(वो भी mass manufacturing) इन कुछ ही दिनो में तो नहीं हुआ होगा??’
अब उस नापाक शरजील इमाम के बाद जरा इस मोहतरमा को भी सुन लीजिए-
“हमें किसी पे भरोसा नहीं है”
“इस Supreme Court पर भी विश्वास नहीं”
अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था
रामजन्मभूमि पर मस्जिद बनना था …दोस्तों इतने ज़हर की खेती(वो भी mass manufacturing) इन कुछ ही दिनो में तो नहीं हुआ होगा?? pic.twitter.com/S6IWU22gKo
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 26, 2020
इस यह लड़की कथित तौर पर कहती है, ‘हम जब उतरे हैं सीएए-एनआरसी की वजह से उतरे हैं, लेकिन सिर्फ उसके खिलाफ नहीं उतरे हैं. सीएए और एनआरसी के बाद हम महसूस करते हैं कि हमारा किसी चीज पर भरोसा ही नहीं है. न हम सरकार पर भरोसा कर सकते हैं न हम सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा कर सकते हैं’
बता दें CAA और NRC के खिलाफ देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच जेएनयू (JNU) के एक छात्र शरजिल इमाम का वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो में इमाम बेहद आपत्तिजनक भाषण देते हुए असम (Assam) को भारत (India) से काट देने की बात कर रहा है.
मुजफ्फरपुर नाउ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
Input : Zee News