पटना. बिहार सरकार (Bihar Government) के पुलिस विभाग ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए शराबियों का सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है. यह खबर सुनकर आप भी अचंभे में पड़ गए होंगे. लेकिन यकीन मानिये यह बात सौ फीसदी सच है. दरअसल पुलिस महकमे ने प्रदेश के सभी 40 पुलिस जिलों से वैसे आदतन शराबियों को सम्मानित करने का फैसला किया है जो अब शराब पीना छोड़ चुके हैं. बिहार पुलिस ने इसके लिये राजधानी पटना में सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया है.

शराबियों को सम्मानित कर अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाएगी बिहार पुलिस, ये है 'खास' वजह

ये ऐसे लोग होंगे, जिनकी पहचान पियक्कड़ के रूप में होती थी और जो शराब के बिना एक पल भी जी नहीं सकते थे. डीजीपी ने कहा कि सम्मान समारोह में शराबियों की पत्नी, बेटा औऱ माता पिता सभी को आमंत्रित किया जाएगा. इस बात की जानकारी बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद पटना में बिहार पुलिस सप्ताह-2020 के मौके पर कही.

शराब छोड़ने के लिए लोगों को करेंगे प्रेरित

डीजीपी ने कहा कि समारोह में एक ओऱ जहां शराबी अपनी आपबीती सुनाएंगे, वहीं उनके परिजन अपना संस्मरण सुनाएंगे. इसमें घर के मुखिया के शराब पीने के दौरान होनेवाली परेशानियों का जिक्र होगा. डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस ऐसे सभी शराबियों को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित करेगी जो सभी जिलो में घूम-घूम कर शराब से होनेवाले नुकसान का जिक्र करेंगे और दूसरे लोगों से शराब छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे.

पुलिस चीफ ने कहा कि इनलोगों की प्रेरणा से जो लोग शराब छोड़ेंगे उन्हें बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि पहले यह कार्यक्रम 27 या 28 फरवरी को आयोजित किया जाना था, लेकिन व्यस्तता की वजह से पहले आयोजित किए जाने का फैसला किया गया है, लेकिन यह तय है कि पुलिस सप्ताह के दौरान ही ये कार्यक्रम होगा.

500 मुसहर युवक बनेंगे ब्रांड एम्बेसडर 

इन शराबियों के अलावा बिहार से ही मुसहर समाज के 500 मुसहर युवक शपथ लेंगे और फिर शराबबंदी कानून को लेकर पूरे राज्य में घूम -घूमकर लोगों को जागरूक करेंगे. डीजीपी ने कहा कि यह अपने आप में अनोखा कार्यक्रम होगा. डीजीपी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करना पुलिस मुख्यालय की जिम्मेवारी है और बिहार पुलिस सप्ताह-2020 में पुलिस महकमा इस पर मुख्य तौर पर फोकस करेगा.बिहार सरकार (Bihar Government) के पुलिस विभाग ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए शराबियों का सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है. यह खबर सुनकर आप भी अचंभे में पड़ गए होंगे. लेकिन यकीन मानिये यह बात सौ फीसदी सच है. दरअसल पुलिस महकमे ने प्रदेश के सभी 40 पुलिस जिलों से वैसे आदतन शराबियों को सम्मानित करने का फैसला किया है जो अब शराब पीना छोड़ चुके हैं. बिहार पुलिस ने इसके लिये राजधानी पटना में सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया है.

ये ऐसे लोग होंगे, जिनकी पहचान पियक्कड़ के रूप में होती थी और जो शराब के बिना एक पल भी जी नहीं सकते थे. डीजीपी ने कहा कि सम्मान समारोह में शराबियों की पत्नी, बेटा औऱ माता पिता सभी को आमंत्रित किया जाएगा. इस बात की जानकारी बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुद पटना में बिहार पुलिस सप्ताह-2020 के मौके पर कही.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *