थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में गुरुवार रात जमीन विवाद को लेकर किसान असर्फी राय की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश खेत में खून से लथपथ मिली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद लाश को उठाकर थाने लायी। वहां से देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया।
#AD
#AD
थानेदार फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आयी है। लाश गावं के बाहर घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बरामद हुई है। परिजन गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं लेकिन अभी आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मौखिक बयान के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है। लाश की हालत देखकर पीट पीटकर हत्या प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
जमीन बेचने के लिए बनाया जा रहा था दबाव: भाई
मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र राय ने घटनास्थल पर पुलिस को गांव के कुछ लोगों का नाम लेते हुए बताया कि असर्फी राय पर जमीन बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। इसको लेकर बराबर धमकी भी दी जा रही थी। गुरुवार शाम वह खेत देखने के लिए निकला था। रात में शौच गए एक ग्रामीण ने खेत में उसकी लाश देखी। इसके बाद परिजन व गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। घटना के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक को एक पुत्री व दो पुत्र है। गांव में घटना के बाद से कोहराम मचा है।
Source : Hindustan