गली-मोहल्लों में जमा पानी शहरवासियों को पानी पिला रहा है। बुधवार को भी शहर के कई इलाके बारिश के पानी में डूबे रहे। नगर निगम के तमाम प्रयास के बाद क्लब रोड, बेला, चर्चा रोड, लीची बगान रेलवे कॉलोनी, अतरदह, पड़ाव पोखर लेन, पंकज मार्केट रोड, मिठनपुरा समेत दर्जनों गली-मोहल्लों में जमा पानी नहीं निकल पाया है। जिससे इन इलाकों में रहने वालों की परेशानी जस की तस बनी हुई है। जलजमाव की पीड़ा से निजात के लिए प्रभावित क्षेत्र के लोग जिला एवं निगम प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हैं।

#AD

#AD

शहर का पूर्वी भाग सबसे अधिक प्रभावित

जलजमाव की समस्या यथावत है। शहर का पूर्वी भाग जलजमाव की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित है। मोहल्ले के साथ-साथ लोगों के घरों में भी पानी लगा हुआ है। आउटलेट जमा पानी तेजी से निकालने में अक्षम साबित हो रहा है। निगम ने पानी निकालने को हर संभव उपाए किए हैं, लेकिन आशातीत सफलता नहीं मिली है।

दर्जनों परिवार सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहे

जलजमाव से वार्ड 31 का अतरदह एवं वार्ड 29 का गन्नीपुर धुनिया टोला बुरी तरह से प्रभावित है। गन्नीपुर धुनिया टोला में रहने वाले दर्जनों परिवार सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहे है। वार्ड पार्षद रंजू सिन्हा ने प्रशासन से केंद्रीय विद्यालय में प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी आश्रय की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। वहीं वार्ड 31 की पार्षद रूपम कुमारी ने भी प्रशासन से अतरदह को जलजमाव की पीड़ा से राहत दिलाने की गुहार लगाई है। पंकज मार्केट, बालूघाट एवं गोला बांध रोड के लोगों को फिलहाल इस समस्या से राहत मिलते नहीं दिख रहा। सिकंदरपुर मोहल्ले में जमा पानी को निकालने में निगम ने सफलता प्राप्त की है। जमा पानी को संप कर निकाल दिया गया है। बीबीगंज एवं आनंदपुरी में भी जमा बारिश का पानी अभी नहीं निकल पाया है।

Input : Daink Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD