जूरनछपरा की एक लेन सील होने से शहर की जांच व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों के जांच केंद्र जूरनछपरा के इसी इलाके के पैथोलॉजी लैब से सैंपल की जांच कराते हैं। बैरिया के लैब संचालकों के अनुसार इन इलाकों के पैथोलॉजी लैब ने दस दिनों के लिए सैंपल की जांच करने से इंकार कर दिया है। इस स्थिति में यहां के पैथोलॉजी लैब पर आश्रित शहर के विभिन्न क्षेत्रों के जांच केंद्र फिलहाल बंद हो गए हैं।
बैरिया, भगवानपुर, गोबरसही, माड़ीपुर समेत कई इलाकों में जांच केंद्रों ने मरीजों के सैंपल लेना अगले दस दिनों तक के लिए बंद कर दिया है। कोरोना के संक्रमण के समय में डायबिटीज वाले मरीज अपनी जांच करा रिपोर्ट सही रखना चाह रहे हैं। इस स्थिति में उनकी जांच फिलहाल रुक गई है।
अभी जांच घरों की ये थी व्यवस्था
शहर के सैकड़ों जांच घर में व्यवस्था है कि वे अपने जांच केंद्र पर या घरों से मरीजों के सैंपल एकत्रित कर जूरनछपरा स्थित पैथोलॉजी लैब से जांच करा रिपोर्ट सौंप देते हैं। इस व्यवस्था में लोगों को आसानी से अपने इलाके में जांच की सुविधा मिल जाती है।
Input : Hindustan