नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि शहर की प्राचीन विरासतों एवं धार्मिक स्थलों को संरक्षित किया जाएगा। बाबा गरीब नाथ मंदिर, चतुर्भुज नाथ मंदिर, दाता कंबल शाह मजार का विकास किया जाएगा। यहां आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने उक्त बातें सोमवार को चतुर्भुज नाथ मंदिर के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते हुए कहीं।

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रवेश द्वार के निर्माण पर 15 लाख रुपया खर्च किए गए है। मंत्री ने कहा कि शहर के विकास की योजनाएं तैयार हैं। जल्द ही जमीन पर काम दिखने लगेगा।

उद्घाटन के बाद मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्र को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। कन्हौली स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय, गरीबस्थान कांवरिया पथ, साहू पोखर, ब्रहमपुरा पोखर, तीन पोखरिया पोखर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। रामदयालु स्मृति भवन तथा गाधी पुस्तकालय का जीर्णोद्धार कार्य इसी विकास की कड़ी में शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय वार्ड पार्षद सीमा झा ने की। उन्होंने कहा कि चतुर्भुज नाथ मंदिर शहर का प्रमुख धार्मिक स्थल है। इस अवसर पर भाजपा नेता विष्णुकात झा, नागेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद संजय कुमार केजरीवाल, केपी पप्पू, पूर्व पार्षद विजय कुमार झा, अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिंटू, राजकुमार, संजीव कुमार सिंह , आलोक कुमार मंत्री प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

कार्यकाल समाप्त होने के बाद एमएलसी ने किया चहारदीवारी का शिलान्यास

राजकीय उ.माध्यमिक विद्यालय खुटाहीं भटौलिया में एमएलसी द्वारा चाहरदीवारी का शिलान्यास कार्यकाल समाप्त होने के बाद करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर शिलापट की है। जिसमें मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत इस स्कूल में छह लाख 95 हजार रुपये की लागत से चाहरदीवारी का निर्माण के बारे में जानकारी लिखी हुई है। 26 जून को इसका शिलान्यास किया गया है। इस संबंध में निवर्ततान एमएलसी प्रो.संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की राशि कभी लैप्स नहीं करती। वित्तीय वर्ष के अंत तक सारी योजनाओं की अनुशंसा कर दी जाती है। मार्च में ही इसकी अनुशंसा कर दी गई थी। 26 जून को इसका शिलान्यास किया गया है। इसमें किसी प्रकार की कोई गलती नहीं है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD