सब्जी मंडियों में लग रही भीड़ काे देखते हुए नगर निगम अब वहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए गाेल-गाेल घेरा बना रहा है। प्रमुख सब्जी मंडियाें में शनिवार से गाेल-गाेल घेरा बनाए जा रहे हैं। सिटी मैनेजर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में नई बाजार, घिरनी पोखर, अघोरिया बाजार, नीम चौक, लक्ष्मी चौक, सरैयागंज, अखाड़ाघाट, कटही पुल और भगवानपुर आदि सब्जी मंडियाें में मार्किंग की जा रही है। ताकि, लाेग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े हाेकर सब्जी खरीदें।

बरुराज में आधा दर्जन मौत के बाद कराया गया सैनिटाइजेशन
पिछले 10 दिनों में बरूराज में कोरोना से आधा दर्जन लोगों की मौत हाेने के बाद सैनिटाइजेशन को लेकर प्रशासन की नींद खुली। मोतीपुर नगर पंचायत की मदद से रविवार को सैनिटाइजेशन कराया गया। हालांकि, अन्य गांव-पंचायताें में सैनिटाइजेशन नहीं कराए जाने से लोगों में आक्रोश है। उधर, जिले के प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी का कहना है कि गांव-पंचायताें के सैनिटाइजेशन अभियान चलाने को लेकर डीएम जल्दी से बात करेंगे। बरूराज विधायक डॉ. अरुण सिंह ने कहा कि वैसे तो बरुराज गांव में नौ लोगों की मौत हुई है, इनमें कम से कम आधा दर्जन लोगों की जान काेराेना से गई है।

अन्य गांवाें में भी कई लोगों की मौत हुई है और संक्रमण बढ़ रहा है। पिछली बार मुखिया पर सैनिटाइजेशन की जवाबदेही थी, इस बार नहीं है। मोतीपुर बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि जहां ज्यादा संक्रमण की सूचना मिल रही है, वहां सैनिटाइजेशन करा रहे हैं।

Input: Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD