पूर्व मेयर समीर कुमार ह’त्याकांड में शहर के एक प्राॅपर्टी डीलर की संलिप्तता के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में दायर चार्जशीट में पुलिस ने इसका खुलासा किया है। ह’त्याकांड से पहले और बाद में शंभू-मंटू से माेबाइल पर हुई बातचीत के काॅल डिटेल से साक्ष्य जुटाने का जिक्र केस डायरी में किया गया है। समीर कुमार की पत्नी वर्षा रानी के बयान के आधार पर भी पुलिस का शिकंजा अब कसता जा रहा है। नगर थानेदार ओम प्रकाश ने केस डायरी तैयार कर वरीय अधिकारियाें काे समीक्षा के लिए भेजा है। सिटी एसपी और नगर डीएसपी सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसके बाद मामले में गि’रफ्तारी के बिंदु पर निर्देश जारी किया जाएगा।
इस कांड में IO रहे दाराेगा धीरज कुमार ने सुशील छापड़िया और श्यामनंदन मिश्रा पर काेर्ट में दायर चार्जशीट में उक्त प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ साक्ष्य तलाशे जाने का जिक्र किया था। धीरज कुमार ने केस का चार्ज दाराेगा बानेश्वर किश्कू काे साैंपा और बानेश्वर किश्कू ने केस का चार्ज नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश काे दिया है। अब ओम प्रकाश की केस डायरी पर नगर डीएसपी ने प्राेग्रेस रिपाेर्ट जारी कर दी है। जिसकी समीक्षा सिटी एसपी और अन्य वरीय अधिकारी कर रहे हैं।
शंभू-मंटू से बात व समीर के परिजनों के बयान में जताई गई आशंका पर शुरू हुई पड़ताल
समीर हत्याकांड में कुछ बिंदुओं पर जांच चल रही है। एक-दाे दिनाें में कुछ निर्णय लिया जा सकेगा। मामले में हर पहलू पर समीक्षा के बाद ही आगे की कार्रवाई हाेगी। – नीरज कुमार सिंह, सिटी एसपी
Input : Dainik Bhaskar