मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में बुधवार को भी बाढ़ का कहर जारी रहा। डूबने से 20 की मौत हो गई। इसमें मुजफ्फरपुर के आठ, पश्चिम चंपारण के तीन, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और दरभंगा के दो-दो, मधुबनी, समस्तीपुर और शिवहर के एक-एक लोग हैं। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर छठे दिन भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। दरभंगा- मोतिहारी 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन में बाढ़ का पानी जमा होने से आपूर्ति बाधित हो गई है। इससे मुजफ्फरपुर समेत कई जिले प्रभावित हो गए हैं। मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसने वर्ष 2017 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। शहर पर बाढ़ का खतरा बरकरार है। सुबह में पुरानी जीरोमाइल के पास रिंग बांध टूट गया। इससे शहर के मिठनसराय, अखाड़ाघाट समेत कई नए इलाकों में पानी फैल गया। दादर समेत आधा दर्जन स्थानों पर बांध में रिसाव जारी है। मुशहरी में राजबाड़ा से पूरब बैकटपुर तक तीन स्थानों पर तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है। हथौड़ी के सैकड़ों घरों में पानी घुसा है।
बूढ़ी गंडक नदी की धाराओं में जारी उफान ने वर्ष 2017 के जलस्तर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं अब नदी की धाराएं वर्ष 1987 के उच्चतम जलस्तर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मचल रही हैं। इससे एक बार फिर मुजफ्फरपुर शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। अबतक कांटी, बंदरा, विजयी छपरा और पुरानी जीरोमाईल के पास समेत चार स्थानों पर बूढ़ी गंडक नदी का तटबंध ध्वस्त हो चुका है। दादर समेत आधा दर्जन स्थानों पर रिसाव जारी है। कई इलाके में लोग तटबंध को काटने की तैयारी में है। हालांकि, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर अधिकारियों की टीम लगातार नदी के जलस्तर और तटबंधों पर नजर बनाए हुए है। बड़ी संख्या में सशस्त्र बल पेट्रोलिंग कर रही है। अभियंताओं की टीम, जलस्तर और नदी की धाराओं की प्रकृति का अवलोकन कर रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैयार है। बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह से बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। बुधवार को सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर डेंजर लेबल 52.53 मीटर से 1.30 सेमी अधिक 53.83 मीटर दर्ज किया गया। यह वर्ष 2017 के उच्चतम स्तर 53.74 मीटर से 0.9 सेमी अधिक है। वर्ष 2017 में नदी का पानी तटबंध को पार कर शहर में प्रवेश कर गया था। वर्ष 1987 में भी बूढ़ी गंडक ने मुजफ्फरपुर शहर में तबाही मचाई थी। तब नदी का उच्चतम जलस्तर 54.29 मीटर दर्ज किया गया था। जो वर्तमान जलस्तर से महज 0.46 सेमी कम है।
Input : Dainik Jagran